नया बीज विधेयक - विवाद और सवाल
खेती किसानी में बीज की गुणवत्ता से फसल की गुणवत्ता तय होती है. हरित क्रांति के वक्त बीजों की क्वालिटी, उत्पादन और बिक्री को रेगुलेट करने के लिए 1966 में बीज एक्ट सामने आया. इसके बाद 1983 में बीज नियंत्रण आदेश सामने आया जो आयात-निर्यात के लाइसेंस को रेगुलेट करता है. अब इसी सिलसिले में बीज नए बिल को लेकर चर्चा जोरो पर है जिसको लेकर किसान और किसान संगठन अपनी चिंताए भी जाहिर कर रहे हैं.